निकाय चुनाव के नतीजे लोकसभा में सपा की जीत के संकेत : पवन पांडेय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका और नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन और सभासदों का समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सम्मान किया गया। 
  
पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में जिस तरीके से अपने आप को साबित किया है उससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी एक बड़ी विजय की ओर आगे बढ़ रही है। पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि यह सफलता मिली प्रेरणादायक है। वरिष्ठ नेता हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव पार्टी पक्ष में होगें। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, विधायक अभय सिंह, महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने किया। रुदौली के चेयरमैन जब्बार अली, भदरसा के चेयरमैन मो राशिद, चौ बलराम यादव, अमृत राजपाल, बलराम मौर्या, रमाकान्त यादव, हरिशंकर यादव छोटू, अंसार अहमद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - Breaking News : दादरी में छात्र ने छात्रा को मारी गोलियां, खुद भी किया Sucide Attempt , Love Affair का है मामला

संबंधित समाचार