महाराष्ट्रः ठाणे में बच्चे की बिक्री में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश, एक डॉक्टर समेत पांच गिरफ्तार

महाराष्ट्रः ठाणे में बच्चे की बिक्री में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश, एक डॉक्टर समेत पांच गिरफ्तार

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने 20 दिन के एक शिशु को कथित रूप से बेचने की कोशिश में लगे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ठाणे अपराध शाखा की इकाई-1 के वरिष्ठ निरीक्षक दिलीप पाटिल ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें इस शिशु की मां और 61 वर्षीय एक डॉक्टर भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - कानून मंत्रालय में कार्यकाल के दौरान किरेन रीजीजू की न्यायपालिका से दिखी अक्सर अनबन 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें सूचना मिली थी कि उल्हासनगर की एक महिला चिकित्सक जरूरतमंद दंपत्तियों को बच्चे/शिशु बेच रही है। हमने एक नकली ग्राहक के माध्यम से इस सूचना की पुष्टि की। इस डॉक्टर ने 17 मई को नकली ग्राहक से कहा कि 20 दिन का एक शिशु है जिसे वह सात लाख रुपये में गोद ले सकता है।’’ पाटिल ने कहा, ‘‘उसे उसके अस्पताल में रकम लेते हुए पकड़ लिया गया।

अन्य आरोपियों में नासिक की दो महिलाएं, कर्नाटक के बेलगाम का एक पुरूष और शिशु की मां शामिल हैं। शिशु की मां भी नासिक से ही है।’’ उन्होंने कहा कि उनपर भादंसं , किशोर न्याय(बाल देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम की धाराएं लगायी गयी हैं तथा बच्चे की बिक्री के इस गिरोह एवं आरोपियों की गतिविधियों की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें - 'द केरल स्टोरी' फिल्म के शो के दौरान भाषण, साध्वी प्राची समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल 
बाराबंकी: मनचले से परेशान युवती ने छोड़ा था घर, वापस आई तो युवक ने फिर की छेड़छाड़ और मारपीट, केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
Loksabha election 2024: यूपी की इस सीट पर सामने होंगे गांधी Vs गांधी, BJP यहां से वरुण को दे सकती है टिकट  
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 242 अंक मजबूत, 73,980.94 अंक पहुंचा
लखीमपुर-खीरी: एक महीने में 12 से ज्यादा चोरियां, फिर नकदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ
बहराइच: सिंचाई विभाग में फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे हेल्पर की सेवा समाप्त, केस दर्ज