Rudrapur News : अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, एसएसपी ने दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय सभागार में कई विभागों की समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें एसएसपी ने अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। बैठक में सिंचाई विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, रेलवे विभाग व एनएचएआई विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

गुरुवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने विभागों को आश्वासन दिया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान टीम को पुलिस बल मुहैया कराया जाएगा और टीम को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में शासन और प्रशासन द्वारा राजमार्गों के अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते जिले के अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया है। ऐसे में स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, सीओ सदर अनुषा बडोला, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम सिंह, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bajpur News : रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार