Bajpur News : रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची बेरिया दौलत चौकी की पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया जिसे बाद में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

गुरुवार की सुबह ग्राम शिवपुरी के पास रेलवे लाइन पर ग्रामीणों ने क्षतविक्षत स्थिति में एक शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर बेरिया दौलत चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को रेलवे लाइन से हटवाया गया। 

पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के चलते मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ें- Kashipur News : फोटो स्टूडियो मालिक पर मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार