Bajpur News : बाइक की टक्कर से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर,अमृत विचार। देर शाम नेशनल हाइवे-74 पर रोड पार कर रही महिला को बाइक सवार ने चपेट में ले लिया। घायल को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, देर शाम वार्ड नंबर-चार कालाढूंगी, नैनीताल निवासी शकीला (50) पत्नी इशाक एक शादी समारोह में शामिल होकर अन्य महिला-पुरुषों के साथ घर वापस लौट रही थी। बताया जाता है कि ग्राम कनौरा में ईदगाह के नजदीक महिला लघुशंका के लिए रोड पार करने लगी। 

इसी दौरान एक बाइक सवार ने महिला को चपेट में ले लिया। महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया गया कि शकीला मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती थी। वह अपने पीछे तीन बेटे व तीन बेटियों को छोड़ गई है।