काशीपुर: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने-पिलाने पर 62 लोगों का चालान

इवनिंग स्टार्म के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

काशीपुर: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने-पिलाने पर 62 लोगों का चालान

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के तहत सार्वजनिक स्थानों, होटल, ढाबों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने काशीपुर व आईटीआई थाना क्षेत्र में 62 लोगों का चालान काटा और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ऑपरेशन इवनिंग स्टार्म चला रही है। इसके तहत कोतवाली पुलिस ने 45 और आईटीआई थाना पुलिस ने 17 लोगों का 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य का सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते अक्सर अपराधियों के यहां आने की शिकायत मिलती रहती है।

यूपी के अपराधी खासकर रात को यहां पर आकर शराब पीने के बाद उधम मचाते हैं, इसकी शिकायत भी सामने आती रही है। पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं भी हुई थी, जिसमें बाहरी लोगों शामिल पाये गए थे। क्षेत्र में तमाम वारदातें हो चुकी हैं। अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अधिकतर आरोपी यूपी के निकले थे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बाहरी अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस अभियान की शुरुआत कराई है।