हल्द्वानी: महिला ने भाई का हत्या की आशंका जताते हुए काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला ने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस में जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि महिला ने शव के पोस्टमार्टम को तैयार नहीं हुई। बाद में पुलिस के समझाने पर महिला शांत हुई। 

पुलिस के अनुसार, शहजाद 27 वर्षीय निवासी उजाला नगर पेशे से मैकेनिक था।  बीती 13 मई को सड़क हादसे में घायल हो गया था। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई थी। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उसकी मौत की सूचना पर बहन सहाना पहुंच गई। उसने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।

उसने आरोप लगाया कि बीती 13 मई को उसका भाई पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचा था। अचानक संदिग्ध हालात में रात में स्टेडियम के पास उसका एक्सीडेंट हो गया। जब वह मौके पर पहुंची तो चेहरे पर धारदार हथियार के निशान थे। उसने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा काटा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने समझाया कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। इसके बाद सहाना मानी और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। 

संबंधित समाचार