Kannauj Accident : हादसे में युवक की मौत, चचेरा भाई घायल, बाइक धुलवाकर जा रहे थे दोनों
कन्नौज में हादसे में युवक की मौत।
कन्नौज में हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई घायल हो गया है। छिबरामऊ से बाइक धुलवाकर लौट रहे थे।
कन्नौज, अमृत विचार। नगर से बाइक धुलवाकर वापस ग्राम मढ़ैया जा रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को ग्राम अतिराजपुर मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सौ शैया अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने देखते ही एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
गांव हाथिन मढ़ैया निवासी 18 वर्षीय रंजीत पाल पुत्र अमरपाल अपने 32 वर्षीय चचेरे भाई आलोक कुमार पुत्र कुंवर पाल के साथ शुक्रवार दोपहर को बाइक धुलवाने छिबरामऊ आए थे। बाइक धुलवाने के बाद शाम करीब 4 बजे दोनों भाई घर जा रहे थे। बाइक रंजीत चला रहा था जो हेलमेट भी लगाए था। जब वह तालग्राम रोड स्थित अतिराजपुर मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से आए अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बहबलपुर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने दोनों को ऑटो से अस्पताल भेज दिया। तालग्राम तिराहा के निकट एंबुलेंस भी पहुंच गई। यहां से एंबुलेंस दोनों को नगला दिलू स्थित सौ शैया अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टर ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया। आलोक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और वहां से हैलट भेज दिया गया। दुर्घटना के बाद रंजीत की मां सुनीता देवी, छोटे भाई रजनीश का रो रो कर बुरा हाल था।
