Almora News : पुलिस को मिली कामयाबी, स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 7.64 स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
  
गुरुवार की देर रात कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम करबला तिराहे पर चेकिंग पर थी। संदेह होने पर 22 वर्षीय राहुल सिंह बिष्ट पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट निवासी दुगालखोला, अल्मोड़ा की चेकिंग की गई तो उसके पास से 7.64 ग्राम स्मैक बरामद की गई। 

वह हल्द्वानी व अन्य क्षेत्रों से स्मैक खरीदकर अल्मोड़ा में बच्चों को नशे की लत लगाने की फिराक में था। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा कर उसे जेल भेज दिया गया। 

यह भी पढ़ें- Almora News : नौकरी बहाली को लेकर कोविड कर्मी मुखर, सरकार पर लगाया उपेक्षा का लगाया आरोप

संबंधित समाचार