रूस ने अमेरिका को दिया करारा जवाब, बराक ओबामा सहित 500 अमेरिकी नागरिकों को किया प्रतिबंधित

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मास्को। रूस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकी नागरिकों को रूस में प्रवेश करने पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंधित लगा दिया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नई काली सूची में शामिल लोगों में महत्वपूर्ण व्यक्ति, अधिकारी, सांसद, विशेषज्ञ और सैन्य-औद्योगिक कंपनियों के प्रमुख शामिल हैं। 

रूस ने कहा कि यात्रा प्रतिबंध जो बाइडेन प्रशासन द्वारा बार-बार लगाए गए रूसी विरोधी प्रतिबंधों के जवाब में पेश किया गया है। मंत्रालय ने कहा, "अमेरिका के लिए यह सीखने का सही समय है कि रूस के खिलाफ एक भी शत्रुतापूर्ण हमले को बिना कड़ी प्रतिक्रिया के नहीं छोड़ा जाएगा।

अमेरिका यूक्रेन को देगा 37.5 करोड़ डॉलर का सुरक्षा सहायता पैकेज 
वाशिंगटन। अमेरिका यूक्रेन को 37.5 करोड़ डॉलर का सुरक्षा सहायता पैकेज मुहैया कराएगा। इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस सप्ताह के अंत में करेंगे। अमेरिकी अखबार पोलिटिको ने इस मामले की जानकारी रखने वाले अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों का हवाला से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि बाइडेन इस सप्ताह के अंत में जापान के हिरोशिमा में जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ मुलाकात के बाद इसकी घोषणा करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक पैकेज में तोपों के गोले, बख्तरबंद वाहन और टैंक रोधी हथियार शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ें : ऋषि सुनक को उम्मीद- रूस पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जी7 देश करेंगे ब्रिटेन का अनुसरण   

संबंधित समाचार