बरेली: धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए छात्राओं को दिखाई गई द केरला स्टोरी

बरेली: धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए छात्राओं को दिखाई गई द केरला स्टोरी

बरेली, अमृत विचार। देश में चर्चा का विषय बनी द केरला स्टोरी मूवी को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। इस मूवी में दिखाई गई घटना को लेकर कई जगह इस पर लोगों ने आपत्ति भी की है। लेकिन हिंदू धर्म की लड़कियों को जागरूक करने के लिए इस मूवी को हिंदू जागरण मंच ने इस बार छात्राओं को इसे निशुल्क दिखवाया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया हिंदू जागरण मंच महानगर बरेली द्वारा एक बार फिर महानगर के सिनेमा हॉल में मूवी का प्रसारण कार्यक्रम समाज की बालिकाओं को धर्म एवं संस्कृति के विषय में जागृत करने हेतु निशुल्क कराया गया। 

द केरला स्टोरी मूवी को दिखाने का मुख्य उद्देश्य ये है कि किशोरावस्था की बालिकाओं को किस प्रकार जेहादी हिंदू संस्कृति के खिलाफ भड़का कर उनका धर्म परिवर्तन करवा कर उनका शोषण करने का प्रयास करते हैं। वास्तव में समाज प्रत्येक वर्ग को खासकर घर में माता पिता एवं विद्यालय में शिक्षकों को बच्चों को धर्म एवं संस्कृति के विषय में विस्तार से बताना चाहिए। आज शो में महानगर के एक विद्यालय की बालिकाओं ने मूवी का प्रसारण देखा। शो के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक मयंक, विस्तारक आर्यन, विद्यालय की व्यवस्थापिका सरोज देवी अग्रवाल, प्रधानाचार्य अर्चना, संगठन के केपी गोस्वामी, नरोत्तम दास, गोपाल शर्मा, जसपाल भरद्वाज, अजय यादव, अमित अग्रवाल, नितिन, सत्यम, ममता जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जल्द मिलेगी राहत, कुतुबखाना पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे संतोष गंगवार

 

ताजा समाचार