डॉ बलजीत कौर ने दिया आंगनवाड़ी यूनियन को उनकी माँगों के समाधान का भरोसा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ बलजीत कौर ने शनिवार कहा कि राज्य के आंगनवाड़ी वर्करों की जायज माँगों पर विचार कर जल्द ही समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक में पांच गारंटी को लागू करने के लिए आदेश जारी करेंगे: सिद्धरमैया

कौर ने शनिवार ऑल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाज़िम यूनियन(रजि.) के साथ उनकी जायज माँगों के समाधान के लिए बैठक की। बैठक के दौरान यूनियनों की तरफ से रखी गई प्रमुख माँगों में पंजाब के आंगनवाड़ी केंद्रों के तीन से छह साल तक के बच्चों को वापस केंद्रों में भेजा जाये, आंगनवाड़ी वर्कर को प्री नर्सरी अध्यापक का दर्जा दिया जाये और वर्करों और हेल्परों का मान भत्ता दोगुना किया जाये।

इसके इलावा, यूनियन की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और हेल्परों के पदों की भर्ती, वर्करों को स्मार्ट फ़ोन दिए जाने, पी.एम.वी वाई के 2017 से पेंडिंग पड़े फंड रिलीज़ किये जाने, मिनी आंगनवाड़ी को पूरा आंगनवाड़ी वर्कर का दर्जा दिया जाने और सेंटरों की इमारतें आधुनिक सहूलतों वाली बनाईं जाने की माँगें उठाई गईं।

ये भी पढ़ें - दो हजार रूपये की नोटबंदी एक अरब भारतीयों के लिए एक अरब डॉलर का धोखा : ममता बनर्जी

संबंधित समाचार