मशहूर बंगाली टीवी एक्ट्रेस Suchandra Dasgupta की सड़क दुर्घटना में मौत, सदमे में परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक्ट्रेस की मौत से उनके परिवारवालों को गहरा सदमा लगा है और उनके फैंस का भी दिल टूट गया है।जानकारी के मुताबिक, सुचंद्रा शनिवार रात शूटिंग से घर लौट रही थीं। घर वापस आने के लिए उन्होंने एप से बाइक बुक की थी। लेकिन रास्ते में एक साइकिल सवार शख्स सड़क पार कर रहा था, जो अचानक बीच में आ गया। बाइक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लिया, तो एक लॉरी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

इसके बाद एक्ट्रेस बाइक से नीचे गिर गईं और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर ही एक्ट्रेस की मौत हो गई। यही वजह है कि घटना के तुरंत बाद सड़क पर कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित हो गई।

सुचंद्रा दासगुप्ता बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार थीं। उन्होंने कई फेमस बंगाली टेलीविजन शो में काम किया था। गौरी में सपोर्टिंग रोल प्ले करके उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग थी। उनके यूं अचानक चले जाने से फैंस काफी उदास हैं और नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Khatron Ke Khiladi : रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 13वें सीजन की शूटिंग शुरू, रोहित शेट्टी ने शेयर किया वीडियो 

 

संबंधित समाचार