Atiq-Ashraf Murder : तीनों शूटरों को फिर SIT के सवालों का देना होगा जवाब
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों शूटरों से एसआईटी दोबारा पूछताछ करेगी। एसआईटी कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है। आदेश मिलने के बाद टीम प्रतापगढ़ जेल में जाकर तीनों से पूछताछ करेगी।
ज्ञात हो कि उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और अशरफ की काल्विन अस्पताल में हत्या कर दी गयी थी। प्रतापगढ़ जेल में बन्द तीनो शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी को एक बार फिर एसआईटी का सामना करना पड़ेगा। तीनों से टीम फिर पूछताछ करेगी। इस मामले में टीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है। कोर्ट के आदेश के बाद टीम घटना स्थल का वीडियो फुटेज दिखा कर प्रतापगढ जेल में बंद शूटरो से हत्या के पीछे का सच भी उगलवाने का काम करेगी। एसआईटी तीनो हत्यारों से पूछ ताछ के लिए कोर्ट में जल्द अर्जी देने की तैयारी कर रही है। अदालत से अनुमति मिलने के बाद एसआईटी हत्यारों से पूछताछ के लिए प्रतापगढ़ पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें - बहराइच : ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली कर्मचारी ने किया Suicide Attempt , लगाया उत्पीड़न का आरोप
