Kashipur News : सड़क हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौत, परिवार में मातम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर,अमृत विचार। सड़क हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। कुंडा के बक्सौरा गांव निवासी नरेश कुमार (26) मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार देर रात करीब 11 बजे वह फैक्ट्री से काम खत्म करके बाइक से जा रहा था। इसी दौरान फोरलेन पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। 

हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को देख स्थानीय लोगों ने 108 को सूचना दी। एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर कपिल शर्मा और चालक सुखदेव तुरंत ही मौके पर पहुंचे और नरेश को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दूसरी बाइक पर पूरन सिंह नाम का व्यक्ति सवार था। घटना में वह भी घायल हुआ है।

संबंधित समाचार