बरेली: चेयरमैन भूले पद की गरिमा, विजय जुलूस में कपड़े उतारकर नाचे, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नगर पंचायत देवरनिया चेयरमैन पर अपनी जीत का खुमार इस कदर चढ़ गया कि वह अपने पद की गरिमा तक भूल गए। बिना अनुमति निकले विजय जुलूस में चेयरमैन सर्मथकों के साथ कपड़े उतारकर नाचे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नगर पंचायत देवरनिया के चेयरमैन बने मोहम्मद कलीम अन्सारी के सर्मथकों ने नगर मे विजय जुलूस निकाला, जिसमें चेयरमैन भी शामिल रहे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सर्मथक तो सर्मथक चेयरमैन तक कपड़े उतारकर खूब नाचते हुए दिख रहे हैं। जीत के खुमार में चेयरमैन अपने पद की गरिमा तक भूल गए कि कपड़े उतार कर झुमने का नगर की जनता पर क्या असर पडेगा? 

इधर नगर मे निकला विजय जुलूस बिना अनुमति के निकाला गया। इसकी पुलिस-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। नगर वासियों ने इस पर सवाल खड़े किये हैं। वायरल वीडियो 14 मई की रात का बताया जा रहा है। इस बाबत सीओ बहेड़ी डॉक्टर तेजवीर सिंह का कहना है कि देवरनिया में विजय जुलूस निकालने की जानकारी नहीं है। जानकारी कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

 

संबंधित समाचार