बरेली: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली नेशनल हाइवे पर रोड पार कर रहे शख्स को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उधर टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से फरीदपुर कस्बे के रहने वाले 50 वर्षीय महेंद्र सिंह यादव अब इज्जतनगर थाना के कर्मपुर चौधरी में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहने लगे थे। जो एयरफोर्स में प्राइवेट तौर पर कार्य करते थे।

वहीं रविवार को महेंद्र पत्नी के साथ साइकिल से अपनी बहन के घर गांव मोहनिया गए थे। जहां से लौटते वक्त दिल्ली हाइवे पर अहलादपुर चौकी के पास साइकिल के साथ पैदल रोड पार करते समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि पत्नी दूर होने की वजह से बाल बाल बच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: शहर के कई इलाकों में ब्लैक आउट, बत्ती गुल होने से लोग रहे परेशान

 

 

संबंधित समाचार