अयोध्या में दो युवतियों ने चलती कार पर किया स्टंट, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। अयोध्या में दो युवतियों का चलती कार पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हों रहा वायरल। जान जोखिम में डाल एक युवती कार के बोनट पर, दूसरी युवती ने कार के शीशे से निकलकर बनवाई अपनी खुद की रील। भोजपुरिया गाने पर रील बनाते वीडियो हों रहा वायरल।

 

स्विफ्ट डिजायर कार में बैठी युवतियां भी ले रही रील का आंनद। यूपी 42/एपी/4974 स्विफ्ट डिजायर कार का है नंबर।  अयोध्या जनपद निवासी दीनदयाल मिश्रा नाम से पंजीकृत है कार।  सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वीडियो वायरल। पुलिस ने कार का ऑन लाइन काटा चालान।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दुनिया को अलविदा कह गये चाचा तो सदमे से हुई भतीजी की भी मौत, बच्चों का रो रो कर बुरा हाल

संबंधित समाचार