बहराइच: दुनिया को अलविदा कह गये चाचा तो सदमे से हुई भतीजी की भी मौत, बच्चों का रो रो कर बुरा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बसंता गजाधरपुर गांव निवासी एक अधेड़ की दो दिन पूर्व मौत हो गई। चाचा को देखने आई भतीजी सदमा बर्दास्त नहीं कर सकी। उसकी भी सदमे में मौत हो गई। इससे दो परिवार में कोहराम मच गया। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसंता गजाधरपुर गांव निवासी मूल चंद्र पाठक (54) की शनिवार को स्वाभाविक मौत हो गई थी। मूलचंद्र की मौत पर भतीजी अनीता पाठक (26) पत्नी कैलाश निवासी दरियापुरवा थाना रानीपुर भी आई थी।

रविवार को मूलचंद्र का अंतिम संस्कार हुआ। चाचा की मौत को भतीजी अनीता बर्दास्त नहीं कर सकी। रात में अनीता की भी मौत हो गई। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग महिला का शव लेकर ससुराल चले गए। मृतक के चाचा राहुल गौड़ ने बताया कि चाचा की अनीता की देखभाल करते थे। जिससे उसे काफी दुख हुआ।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दहेज में नहीं मिली बाइक और फ्रिज तो विवाहिता की पीटकर मार डाला, परिजनों ने लगाया आरोप

संबंधित समाचार