बहराइच: दहेज में नहीं मिली बाइक और फ्रिज तो विवाहिता की पीटकर मार डाला, परिजनों ने लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बौंडी निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके के लोगों ने दहेज के लिए पीट-पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के सौगहना गांव निवासी नाज ( 24) का विवाह 

बौंडी थाना क्षेत्र के बौंडी गांव निवासी रियाज उर्फ बुल्लू पुत्र इस्लाम के साथ  29 नवंबर 2021 को किया था। थाने में तहरीर देकर नाज़ के पिता मोहम्मद सलीम ने कहा है कि विवाह के समय हैसियत के मुताबिक दहेज का सामान भी दिया। इसके बाद भी ससुराल के लोग बेटी की दहेज के लिए प्रताड़ना करते थे। बेटी इस समय मायके में थी। दो दिन पूर्व बेटी को लेकर ससुराल गए। 

इसके बाद उसकी ससुराल के लोगों ने शनिवार रात को पिटाई की। उसका कहना है कि दहेज में बुलेट बाइक और फ्रिज नहीं मिला तो पीट पीट कर हत्या कर दी। शव घर में छोड़कर सभी फरार हो गए। शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने मृतक महिला के पिता की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक महिला के पिता ने पति रियाज, सास सुगरा, ननद सुहाना और कोतवाली देहात के कटहा गांव निवासी लड्डन के विरुद्ध तहरीर दी है। उहोंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: होमगार्ड और पीआरडी जवानों से मजदूरी करवाने वाले यातायात प्रभारी हटे, एसपी ने की कार्यवाई

संबंधित समाचार