Chardham Yatra: लाखों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, मौसम साथ देता तो टूट सकता था रिकार्ड 

Chardham Yatra: लाखों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, मौसम साथ देता तो टूट सकता था रिकार्ड 

देहरादून, अमृत विचार। चारधाम में लगतार यात्रियों का तांता बढ़ता जा रहा है। ऐसा मानना है कि अगर मौसम ने साथ दिया होता तो एक माह में दर्शनार्थियों का नया रिकार्ड बन सकता था। अगर पिछले साल और इस साल का डाटा कम्पयेर करें तो इस बार एक महीने में यात्रियों की संख्या 97 हजार कम है। मौसम खुलने के बाद 50 हजार श्रद्धालु रोज चारधाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सरकार की उम्मीद है कि इस बार चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 50 लाख पार करेगा।

चारधाम को आज एक माह पुरा होने जा रहा है। आज ही के दिन अप्रैल के महीने में गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले थे। वहीं, केदारनाथ के 25 अप्रैल को बदरीनाथ के 27 अप्रैल को कपाट का उद्घाटन हुआ था। पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते वर्ष एक माह के यात्रा काल में चारधामों में 13.32 लाख श्रद्वालुओं ने दर्शन किए थे।

जबकि इस बार एक माह में 12.35 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा शुरू होते ही मौसम लगातार खराब रहा। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यदि मौसम साथ देता तो इस बार दर्शन करने वाले श्रद्वालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बन जाता। मौसम साफ होने के बाद चारधाम यात्रा भी रफ्तार पड़ रही है।

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: नरमुंड की शिनाख्त को बरेली के दंपति का नाखून, बाल और ब्लड का लिया सैंपल, मुरादाबाद लैब में होगी DNA जांच
Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्कूल, कारखाने रहेंगे बंद 
Farrukhabad: डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वाटर कूलर खराब; भीषण गर्मी में ठंडे पानी को तरस रहे मरीज व तीमारदार
संभल : मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर दक्ष बनायें मास्टर ट्रेनर्स, डीएम दिए निर्देश
बलिया में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी कार-चार लोगों की मौत
Unnao: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ पहुंच कर आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज