अमेठी: युवक का खून से लथपथ शव बरामद, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में 32 वर्षीय एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। परिजन ने उसकी हत्‍या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सोमवार को बताया कि गौरीगंज थाना क्षेत्र के विशुनदासपुर में आज सुबह रिंकू विश्वकर्मा नामक एक युवक का रक्‍तरंजित शव बरामद किया गया है। उसके सिर पर चोट के गहरे निशान हैं।

 मृतक के भाई देवांशु ने अपने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसका भाई अपने दो साथियों के साथ 21 मई की शाम शादी में गौरीगंज के गांव जेठूपुर आया था। उसने कहा कि शादी में कुछ अज्ञात लोगों से विवाद व मारपीट हुई और आज उसके भाई का शव मिला है। उसने कहा कि रिंकू की हत्या की गई है। इलामारन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: तुलसी राजकीय महिला चिकित्सालय में जल्द मिलेगी प्रसव सुविधा 

संबंधित समाचार