अयोध्या: तुलसी राजकीय महिला चिकित्सालय में जल्द मिलेगी प्रसव सुविधा
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने में जुटी प्रदेश सरकार अस्पतालों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर रही है। साथ ही जरूरी सेवाओं को व्यवस्थित करने पर भी जोर दे रही है। इसी क्रम में रामनगरी स्थित तुलसी राजकीय महिला चिकित्सालय में कोविड काल के दौरान प्रभावित हुई प्रसव सुविधा को पुन: बहाल कराने के लिए भाजपा नेता विशाल मिश्रा की ओर से किया गया प्रयास अब रंग लाता दिखाई दे रहा है। उम्मीद है कि इसी माह के अंत तक चिकित्सालय में प्रसव सुविधा की शुरुआत हो जाएगी, जिसको लेकर अधिकारी संसाधनों को व्यवस्थित करने की कवायद में जुटे हैं।
तुलसी राजकीय महिला चिकित्सालय में प्रसव सुविधा शुरू करने को लेकर भाजपा नेता विशाल मिश्रा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मांग पत्र सौंपा था, जिस पर संज्ञान लेते लिए डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। भाजपा नेता ने बताया कि तुलसी राजकीय चिकित्सालय में प्रसव सुविधा को बहाल करने के लिए अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जा चुका है।
उम्मीद है कि माह के अंत तक प्रसव सुविधा की शुरूआत भी हो जाएगी, इसके लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रीराम अस्पताल में भी लोगों को प्रसव की सुविधा सुलभ हो सके इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए डिप्टी सीएम का आभार जताया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : रेप कर पीड़िता का कराया था गर्भपात, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हॉस्पिटल सील
