रुद्रपुर: आउटसोर्स कर्मियों का अनुबंध 10 जून को होगा खत्म
रुद्रपुर, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग एनएचएम के आउटसोर्स में कार्यरत कार्मिकों ने अनुबंध को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा को सौंपे ज्ञापन में एनएचएम के आउटसोर्स कर्मियों ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जनपद में कुल 237 आउटसोर्स कार्मिक कार्यरत हैं। इसमें कुछ आउटसोर्स कार्मिक 2020 से स्वास्थ्य विभाग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका अनुबंध 10 जून 2023 को समाप्त हो रहा है।
आउटसोर्स कर्मियों के हित को ध्यान में रखते हुए उनके अनुबंध को आगे बढ़ाया जाए, ताकि आगे भी वे विभाग में अपनी सेवा दें सकें। आउटसोर्स कर्मियों की मांग को सुनने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उनके अनुबंध के विस्तारीकरण की प्रक्रिया प्रगति पर है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने होंगे। इस अवसर पर नवल किशोर, विक्रम सिंह बिष्ट, डॉ. शैफाली, निधि शर्मा, फरहीन, आमिर, राम स्वरूप शर्मा, दिनेश जोशी आदि लोग उपस्थित थे।
