देहरादून: जिलों में हो रहीं नई प्लॉटिंग में हों नियमानुसार कार्यवाही

सचिवालय में समीक्षा बैठक में सीएम धामी के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश

देहरादून: जिलों में हो रहीं नई प्लॉटिंग में हों नियमानुसार कार्यवाही

अतिक्रमण हटाने से सबंधित सभी गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखें दोनों मंडलों के आयुक्त

देहरादून, अमृत विचार। राज्य की सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने के सबंध में सोमवार को सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपदों में जो नई प्लाटिंग हो रही हैं, उनमें नियमानुसार सभी कार्यवाही हो, यदि कहीं भी कोई शिकायत आ रही है, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने गढ़वाल एवं कुमाऊं कमिश्नर को निर्देश दिए कि अपने कमिश्नरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने से सबंधित सभी गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखें और जिलाधिकारियों के साथ इसके लिए नियमित बैठकें भी करें। कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्राम समाज की जमीनों पर भी अतिक्रमण न हो, यदि कहीं ऐसा हो रहा है, तो संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

यह सुनिश्चित किया जाए कि कानून का पूरी सख्ती से पालन हो। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में किसी भी व्यक्ति के जाली प्रमाण पत्र न बनें, यदि ऐसी कोई शिकायत आती है तो, सबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागों द्वारा सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की जो रिपोर्ट दी जा रही है, उनका क्रॉस वेरिफिकेशन भी कराया जाए, गलत सूचना देने वालों पर कार्रवाई भी की जाए।

 
ऐसे लोगों के कब्जों का डाटा तलब

सीएम धामी ने आला अधिकारियों को कड़े निर्देश देते कहा कि प्रदेश की सरकारी जमीन के सभी अवैध अतिक्रमण शीघ्र हटाए जाएं। प्रदेश में अतिक्रमण वाली भूमि पर राज्य के बाहर के कितने लोगों का कब्जा है और राज्य के कितने लोगों का कब्जा है, इसका डाटा शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के शासन स्तर पर सोमवार को ही शासनादेश जारी करें। 

 
इसका भी करें शासनादेश जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के स्थानीय युवाओं को कौशल विकास विभाग के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। प्लम्बर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन एवं अन्य क्षेत्रों में राज्य के स्थानीय लोगों को बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए, इसके लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिए जल्द शासनादेश निकाला जाए। बैठक में मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु सहित अपर मुख्य सचिव, सचिव और संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों सहित वर्चुअल माध्यम से गढ़वाल और कुमाऊं आयुक्त सहित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: लिफ्ट लेकर जा रही महिला को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत