रुद्रपुर: मां-बेटी आत्महत्या प्रकरण में फरार पति हुआ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत माह रेशम बाड़ी में हुए मां-बेटी की आत्महत्या के प्रकरण में पुलिस ने फरार आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मौत प्रकरण में मृतका सुनैना के परिजनों ने दामाद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। तभी से आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था।

बताते चलें कि 22 मार्च 2023 को मूलरूप से तिलहर शाहजहांपुर यूपी व हाल निवासी रेशमबाड़ी निवासी मिथिलेश कुमार की पत्नी सुनैना ने अपनी एक साल की बेटी के साथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

मृतका सुनैना के परिजनों ने दामाद मिथिलेश कुमार पर 1 लाख रुपये और बाइक मांगने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एसएसआई अर्जुन गिरि ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी मिथिलेश फरार चल रहा था। जिसे सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

संबंधित समाचार