अयोध्या : अब डिजिटल कार्ड पर सुरक्षित होगा मरीजों का हेल्थ रिकॉर्ड 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आयुष्मान डिजिटल मिशन के तहत हर व्यक्ति का बनेगा आभा कार्ड 

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के लोगों को अपने स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेजों को सहेजने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब जल्द ही उनकी सारी मेडिकल हिस्ट्री एक डिजिटल कार्ड पर सुरक्षित होगी। इसके लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लोगों का आभा कार्ड बनाया जा रहा है। लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कवायद भी शुरू की जा चुकी है। 
    
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जनपद के सभी लोगों का आभा कार्ड बनाया जाना है। लोगों को योजना से आच्छादित करने के लिए आशा को भी जिम्मेदारी दी गई है। जनपद में सभी लोगों का आभा कार्ड बनाया जाना है। अभी तक 3.9 लाख लोगों को कार्ड बन चुका है। उनका कहना है कि आभा कार्ड कोई भी व्यक्ति स्वयं भी बना सकता है। 

आभा कार्ड बनने पर नहीं ले जानी पड़ेंगी पुरानी पर्चियां
आभा कार्ड बन जाने के बाद लोगों को इलाज के लिए पुराने मेडिकल दस्तावेज यानी पर्चियां व मेडिकल रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनका कहना है कि आभा कार्ड पर बने बार कोर्ड के स्कैन करने पर मरीज की सारी मेडिकल हिस्ट्री सामने आ जाएगी। इससे मरीज को आसानी से इलाज कराने में सुविधा होगी। 

ऐसे बना सकते हैं अपना आभा कार्ड
मीडिया प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत आभा कार्ड बनवाने के लिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आभा कार्ड को भी व्यक्ति स्वयं बना सकता है। आभा कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की वेबसाइट पर जाने के बाद दिए गए निदेर्शों का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला, मोबाइल-पर्स लूटकर फरार

संबंधित समाचार