Akshay Kumar in Kedarnath: हिन्दी फिल्म जगत के मिस्टर खिलाड़ी पहुंचे बाबा केदार के धाम
चमोली, अमृत विचार। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार आज बाबा केदार के धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वह इन दिनों फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आए हुए हैं। मंगलवार को वे सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे शूटिंग के लिए बुधवार से दो दिन के लिए रुड़की जाएंगे।
अक्षय कुमार ने थोड़ी देर पहले ही केदारनाथ मंदिर की एक छोटी सी क्लिप शेयर की और कैप्शन में लिखा, "जय बाबा भोलेनाथ।" उनकी यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया की तस्वीरों में वादियों लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार के काम की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म "सेल्फी" में नजर आए थे, जिसमें इमरान हाशमी भी लीड रोल में थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। वहीं इस वक्त अक्षय कुमार अपनी फिल्म "बड़े मियां छोटे मियां" को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ भी हैं। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
