बरेली: वीडियो बनाने पर बिजली विभाग की टीम पर किया हमला, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: वीडियो बनाने पर बिजली विभाग की टीम पर किया हमला, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। घर में चोरी से बिजली जला रहे दबंग ने बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट की। महानगर पावर हाउस के अवर अभियंता प्रमोद कुमार की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट, बिजली चोरी और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अवर अभियंता प्रदीप भारती ने बताया कि 17 मई को शेर अली गौटिया में विभागीय कर्मचारी रोहिताश कुमार, संविदा कर्मी छोटेलाल, नवीन शर्मा नक्शे अली के साथ बिजली बिल बकायादारों के कनेक्शन काट रहे थे। नाजिम के घर में कटिया से जल रही बिजली का वीडियो विभागीय कर्मचारी बनाने लगे।

इसी दौरान नाजिम वहां पहुंच गया और बिजली विभाग के कर्मचारियों से गाली गलौज व मारपीट करने लगा। आरोपी ने मोहल्ले के कई लोग बुला लिए। इसके बाद विभागीय कर्मचारी महानगर पावर हाउस आ गए। इस मामले में अवर अभियंता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी नाजिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: DRDA के सेवानिवृत्त लिपिक ने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर को पीटा, रिपोर्ट