बरेली: DRDA के सेवानिवृत्त लिपिक ने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर को पीटा, रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीड़ित ने रुपये लूटने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का लगाया आरोप

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में डीआरडीए के सेवानिवृत्त लिपिक ने चार साथियों के साथ मिलकर एक डॉक्टर के साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने लूटपाट करने के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की विवेचना सीओ प्रथम श्वेता यादव को सौंपी गई है।

सिविल लाइंस स्थित सिद्धार्थ टावर निवासी डॉ. महेश बाबू गौतम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मंगलवार को घरेलू सामान लेने के लिए स्टेशन रोड जा रहे थे। पुरानी चांद मारी सीबीगंज निवासी एवं सेवानिवृत्त लिपिक बिहारी लाल शर्मा ने चार साथियों के साथ उन्हें घेर लिया।

आरोप है कि इस दौरान सभी ने उनके साथ मारपीट की। जेब में रखे रुपये लूट लिए। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मामले की शिकायत डॉक्टर ने एसपी क्राइम मुकेश कुमार सिंह से की। एसपी क्राइम के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बिहारी लाल शर्मा व उनके चार साथियों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट के आरोप समेत एससी-एसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने डॉ एमबी गौतम से दांतों का इलाज कराने के लिए 55 सौ रुपये फीस दी थी। तीन हजार जमा कर दिए। इलाज के 3 दिन बाद मसूड़ों में सूजन और गांठ बन गई। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन डॉक्टर ने न ठीक से इलाज किया न रुपये वापस किए। बिहारी लाल शर्मा ने इसकी शिकायत सीओ प्रथम स्वेता यादव से की है। सीओ ने इंस्पेक्टर कोतवाली को मामले में जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मंडलायुक्त और आईजी ने नाथ कॉरिडोर के लिए वनखंडी नाथ का किया निरीक्षण, मांगी रिपोर्ट

संबंधित समाचार