अयोध्या : ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भंडारों की रही धूम

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । ज्येष्ठ के तीसरे मंगलवार पर दूरदराज से लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे भक्तों ने सरयू स्नान कर हनुमानगढ़ी पर दर्शन-पूजन किया। नगर में देर शाम तक जगह-जगह पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ चला। अन्य हनुमान मंदिरों पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भंडारा आयोजनों की तो बहार रही। ज्येष्ठ के तीसरे मंगलवार पर वैसे तो उत्तर भारत में जगह-जगह पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु उमड़ते हैं, लेकिन धर्म नगरी अयोध्या में इस दिन का विशेष महत्व है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन द्वारा जेष्ठ मास के तीसरे मंगलवार पर आयोजित भंडारे में बड़ी तादाद में लोगों ने एकत्र होकर प्रसाद ग्रहण किया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इस कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद देकर देश व प्रदेश के उत्थान के लिए बजरंगबली से आशीर्वाद मांगा। शहर के रिकाबगंज चौराहे पर 2012 से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि प्रभु हनुमान जी की कृपा से हमारे शहर में शांति और समृद्धि का माहौल है, ऐसी ही सुख शांति बनी रहे इसके लिए हमने आज बजरंगबली से प्रार्थना भी की।

मुख्य रूप से महंत बालयोगी रामदास, महंत धर्मदास, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। देवकाली स्थित यश पेट्रोल पंप के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी भी पहुंचे। मौके पर अभिषेक तिवारी, आशीष तिवारी, तुषार श्रीवास्तव, अजय शंकर, वेद प्रकाश, शिवम जायसवाल, अजय वर्मा व ज्योति पाल सिंह मौजूद रहे। बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार रजिस्ट्री कार्यालय, कस्बा बाजार के प्रतिष्ठित राधेश्याम मिष्ठान भण्डार, अविनाश सूज सेंटर, खजुरहट ताजपुर पेट्रोल पंप सहित तमाम स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शहर के मशहूर व्यवसाई व पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी श्रवण दुबे, अवधेश दुबे, विजय,अरुण दुबे के साथ दर्जनों की संख्या में भक्तजनों ने श्रद्धालुओं में पूड़ी, सब्जी प्रसाद का वितरण किया।

बड़ागांव प्रतिनिधि के अनुसार सोहावल तहसील कर्मियों द्वारा छोला चावल बूंदी, दस्तावेज लेखकों द्वारा छोला चावल,शरबत, तासीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिबंधनपुर में पूड़ी सब्जी हलवा, प्रधान काली प्रसाद विश्वकर्मा के यहां पूडी सब्जी बूंदी, बड़ागांव बाजार स्थित हनुमान मंदिर स्थित बूंदी पूरी सब्जी का प्रसाद भक्तों के लिए वितरण किया गया। अयोध्या के रोडवेज पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य इंद्रभान सिंह के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नवनिर्वाचित महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बजरंग बली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

नाका में मरी माता मंदिर पर भी भंडारे का आयोजन

नाका स्थित मरी माता मंदिर पर भी भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह और रामलीला एवं दुगार्पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पुजारी चंचल दास द्वारा मरी माता और हनुमान जी के माल्यार्पण कर पूजा अर्चन के बाद भंडारे में खिचड़ी व शरबत वितरित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, वेद सिंह कमल, पार्षद अनुभव पांडेय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - वाराणसी : आइसा और ऐपवा संगठन ने महिला पहलवानों के समर्थन में बीएचयू के विश्वनाथ मन्दिर के सामने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार