बलिया : CHC का नामकरण जेपी की पत्‍नी के नाम पर, हरिवंश ने की सराहना 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के प्रणेता 'लोकनायक' जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण उनकी पत्नी प्रभावती के नाम पर करने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय का स्वागत किया है। 

हरिवंश ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर तथा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को पत्र लिखकर ‘लोकनायक' की जन्मभूमि सिताब दियारा के दलजीत टोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण प्रभावती के नाम पर करने का अनुरोध किया था। उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इस पर अमल करने का निर्णय लिया और इस फैसले से पूरे सिताब दियारा के निवासियों के साथ ही ‘लोकनायक’ के सभी अनुयायी प्रसन्न होंगे। हरिवंश ने कहा, ‘‘लोकनायक का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने जीवनपर्यंत एक भी इच्छा न तो किसी से जाहिर की, न ही किसी से कुछ कहा। पत्नी प्रभावती के निधन के बाद अपने निजी सचिव जगदीश बाबू के माध्यम से लोकनायक ने 1973 में अपने गांव स्थित सरकारी अस्पताल के एक कक्ष का नामकरण पत्नी प्रभावती के नाम पर करने की इच्छा जताई थी।’’ 

उन्होंने कहा कि करीब 50 साल बाद ‘लोकनायक’ की यह इच्छा साकार हुई है तथा यह सभी के लिए प्रसन्नता की बात है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि उनके स्तर से गत 13 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जयप्रकाश नगर का नामकरण ‘लोकनायक’ जय प्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती के नाम पर करने का प्रस्ताव भेजा गया था। कुमार ने कहा कि नामकरण को मिली स्वीकृति जिले के लिए गौरव का विषय है। बिहार की सरहद पर स्थित ‘लोकनायक' जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकृत होने के ऐलान के बाद इस इलाके के बाशिंदों में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर होने की आस जगी है। 

ये भी पढ़ें -रायबरेली : नगर पंचायत चेयरमैन पर युवती ने दर्ज कराई दुष्कर्म की रिपोर्ट, बनाया वीडियो

संबंधित समाचार