गदरपुर: शहर में पड़ा ED का छापा, NH-74 घोटाले का आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

गदरपुर, अमृत विचार। बुधवार को ईडी ने गदरपुर में छापा मार कर एनएच-74 घोटाले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को देहरादून ले जाया गया। बता दें कि गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिरिधर नगर निवासी चरन सिंह को कुछ वर्ष पूर्व एनएच-74 के फर्जी तरीके से मुआवजा लेने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

मामले की जांच चल रही थी जिसमें चरन सिंह जमानत पर रिहा होकर आया था। मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी। चरण सिंह ने रुद्रपुर रोड पर ज्ञान विहार कॉलोनी के मोड़ पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी खोली हुई है। 

आज दोपहर करीब दो बजे चार गाड़ियों में सवार होकर आए पुलिस बल के बीच ईडी के अधिकारियों की टीम ने चरन सिंह को हिरासत में ले लिया और आनन-फानन में देहरादून की ओर ले गए। पूरी कार्रवाई गुप्त तरीके से हुई जिसकी स्थानीय पुलिस को भी भनक नहीं लगने दी गई। कुछ मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे पर उन्होंने किसी भी तरीके की जानकारी देने से मना कर दिया।