हल्द्वानी: उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट कल होंगे जारी, रिजल्ट डाउनलोड करने की ये है प्रक्रिया
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल गुरुवार को घोषित होगा। परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि इस साल पूरे राज्य में इंटरमीडियट में 127324 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 62005 बालक, 61506 बालिकाएं कुल 123511 संस्थागत परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि इंटर में 2277 बालक और 1536 बालिकाएं व्यक्तिगत परिक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल हुई थीं। इसी तरह हाईस्कूल परीक्षा में कुल 132115 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 66062 बालक एवं 63964 बालिकाएं संस्थागत के रूप में परीक्षा में बैठे थे । इसके अलावा हाईस्कूल परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 2088 रही। इनमें बालक 1305 एवं बालिकाओं की संख्या 783 रही। गुरुवार को प्रातः 11 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
जानिए रिजल्ट चके करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट सामने होगा।
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
