नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करना संविधान का अपमान: राहुल नारवेकर 

नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करना संविधान का अपमान: राहुल नारवेकर 

मुंबई। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का 19 विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार करने के फैसले के बीच महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नारवेकर ने कहा कि यह बहिष्कार न केवल नागरिकों का अपमान है बल्कि संविधान का भी अपमान है। 

कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (यूबीटी), आम आदमी पार्टी (आप) सहित 19 विपक्षी दलों ने 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह के बहिष्कार करने की घोषणा की है। विपक्षी दलों ने इस बात पर जोर दिया कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, प्रधानमंत्री द्वारा नहीं। 

नारवेकर ने एक बयान में कहा कि नया संसद भवन भारत में स्वतंत्रता, प्रगति और लोकतंत्र का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करना न केवल नागरिकों बल्कि संविधान का भी अपमान है।" नारवेकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्षी दल देश और संविधान के खातिर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार ने एक साल में 300 भ्रष्ट अफसरों को सलाखों के पीछे डाला: CM मान

ताजा समाचार

डिजिटल अरेस्ट ::: कारोबारी की आपत्तिजनक फोटोग्राफ वायरल करने की धमकी देकर वसूले रुपये
प्रतापगढ़ में भाजपा नेताओं के भीतरघात पर बिफरे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिया अल्टीमेटम
पीलीभीत: टंकी से निकले कीड़े गंदगी हैरत में पड़ गए शहरवासी, नगर पालिका टीम को झेलना पड़ा आक्रोश
अयोध्या: आस्था ने लांघी सरहद, पाकिस्तान से रामनगरी पहुंचा रामभक्तों का जत्था
पीलीभीत: नोट गिनते वीडियो वायरल होने पर मुश्किल में पड़े डिप्टी रेंजर, प्रभारी डीएफओ ने मुख्यालय से किया अटैच...जांच के लिए टीम गठित 
लखनऊ जंक्शन स्टेशन की डीआरएम ने परखी यात्री सुविधाएं,सुरक्षित ट्रेन संचालन के दिये निर्देश