बरेली: 'हम माफिया का राम नाम सत्य करेंगे, आप पीएम के हाथ मजबूत करें', फरीदपुर में बोले CM योगी
बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को फरीदपुर की चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े माफिया का राम नाम सत्य करने की जिम्मेदारी हमारी है और प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने की आपकी। बोले, कांग्रेस कहती थी कि प्रभु श्रीराम और कृष्ण हुए ही नहीं। सपा श्रीराम का नाम लेने पर जेल भेजने तक की धमकी देती थी, लेकिन अब दोनों पार्टियों के सुर बदल गए हैं। अब कह रही हैं कि राम तो सबके हैं। उन्होंने कहा कि यही इन पार्टियों का दोहरा चरित्र है।
मुख्यमंत्री ने फरीदपुर के रामलीला मैदान में जनसभा के दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। कहा, चुनाव में तो आप लोग इनके लिए माई-बाप हैं मगर चुनाव खत्म होते ही ये लोग आपको पहचानेंगे नहीं। कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें अल्पसंख्यकों को खाने-पीने की पूरी स्वतंत्रता देने की बात कही गई है। यह नहीं बताया है कि ऐसा कौन सा खानपान है, जो बहुसंख्यक समाज को नापसंद है। बोले, अल्पसंख्यक समाज को गोमांस पसंद है, लेकिन उसे हम खाने नहीं देंगे। गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग गफलत में है कि वह किसी की रुचि के अनुसार खानपान की स्वतंत्रता दे देंगे। यूपी में गोकशी की बात तो दूर कोई अगर इस बारे में सोचेगा भी तो उसके लिए जहन्नुम के द्वार खोल दिए जाएंगे। याेगी ने कहा कि 2014 के बाद देश में आतंकवाद, नक्सलवाद का खात्मा हुआ है और सीमाएं सुरक्षित हुई है। व्यापारी-बेटी खुद को सुरक्षित मान रहे हैं। दुनिया में भारत को सम्मान की नजरों से देखा जा रहा है। अब गलती से पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि हमारा हाथ नहीं है। कहा, यह नया भारत है जो खुद छेड़ता नहीं है लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता नहीं है।
आतंकवाद की भट्ठी सुलगाकर खुद जल रहा पाकिस्तान
मुख्यमंत्री पाकिस्तान पर भी जमकर बरसे। पाकिस्तान को आतंकवाद की भट्ठी बताते हुए कहा कि उसने ही इस भट्ठी को सुलगाया है और अब खुद उसमें जल रहा है। पाकिस्तान की 23-24 करोड़ आबादी भूख से मर रही है। वहां लाेग एक-एक किलो गेहूं और आटे के लिए टूट पड़ते हैं, भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, यही मोदी की गारंटी है। बोले, पुलवामा में जवानाें की शहादत पर खुशी मनाने वाले पाक के पूर्व मंत्री राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहना होगा।
मंच पर इनकी रही मौजूदगी
मंच पर लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, ब्रज क्षेत्र के प्रभारी संतोष सिंह, लोकसभा क्लस्टर प्रभारी सुरेश राणा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी डॉ. हरी सिंह ढिल्लो, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रो. श्याम बिहारी लाल, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक राणा प्रताप सिंह, लोकसभा प्रभारी अशोक भारतीय, ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश कुमारी, सोनग ग्वाल, डाॅ. एमएल मौर्य आदि नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने काफी देर आंवला अध्यक्ष से की बातचीत
करीब 4 बजे मंच पर आने के बाद सीएम कुर्सी पर बैठ गए। कुछ नेताओं के संबोधन के बाद पास की कुर्सी से उठकर सांसद धर्मेंद्र कश्यप संबोधन के लिए गए तभी सीएम ने सामने से गुजरे आंवला जिलाध्यक्ष को रोककर सांसद की खाली पड़ी कुर्सी पर बैठने का इशारा किया। इसके बाद काफी देर तक रुक-रुककर वह आदेश प्रताप से बात करते रहे। इससे पहले हैलिपैड पर उतरते के बाद भी सीएम ने अध्यक्ष की ओर मुखातिब होकर कुछ बात की। आदेश प्रताप ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चुनाव का हाल पूछा था। उन्होंने उन्हें बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने भी मंच पर आकर पार्टी को समर्थन दे दिया है।
ऐसी तैयारी करें कि 10 बजे तक आधे वोट पड़ जाएं
मुख्यमंत्री ने मंच से कार्यकर्ताओं से अपील की कि ले मोदी-योगी के प्रतिनिधि बनकर घर-घर जाएं और लोगों से मतदान की अपील करें। कहा, सुरक्षा-सुशासन, विकास और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करिए। अब ज्यादा समय नहीं बचा है। तैयारी ऐसी करें कि 10 बजे तक आधे वोट पड़ जाएं।
यह भी पढ़ें- बरेली में बिहार की मुस्लिम युवती ने बलिया के हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी, एक साल पहले हुई थी मुलाकात
