देश के कुछ राज्यों में कोरोना में आ रही है तेजी से कमी 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। देश के अधिकतर राज्यों में कोराना वायरस के सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में केवल तीन राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं और कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 423 घटकर कुल 6168 रह गयी और दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 5,31,854 तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें - नवी मुंबई में 524 इमारतों को किया गया खतरनाक घोषित, खाली करने के निर्देश 

देश में इस बीच कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,596 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,02,872 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,88,426 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 423 घटकर 6,168 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,854 हो गयी है।

इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 953 बढ़कर 4,44,50,404 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में क्रमश: तीन-तीन और नगालैंड में दो सक्रिय मामलें बढ़े हैं। इसके अलावा, केरल में सबसे ज्यादा 141 मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है।

इसी अवधि में अन्य राज्यों में आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, ओडिशा, पुड्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी देखी गयी है।

इस महामारी से राजस्थान और पश्चिम बंगाल में क्रमशः एक-एक मरीज की मौत हो गयी है। गौरतलब है कि देश में कोरोना सक्रिय मामले 0.1 प्रतिशत, इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 98.80 प्रतिशत और मृत्युदर का आंकड़ा 1.18 प्रतिशत बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - एक व्यक्ति के अहंकार ने राष्ट्रपति को नए संसद भवन के उद्घाटन के अधिकार से वंचित किया: कांग्रेस 

संबंधित समाचार