Bajpur News : किशोरी को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार, किशोरी भी मिली
बाजपुर, अमृत विचार। दोराहा पुलिस चौकी के अंतर्गत किशोरी को भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने हरियाणा निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी को बदरपुर बॉर्डर फरीदाबाद हरियाणा निवासी कृष्णा (19) करीब डेढ़ माह पहले उसके घर से बहला-फुसलाकर ले गया था।
मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर दोराहा चौराहे से महेशपुरा को जाने वाले रास्ते पर बुधवार की देर रात करीब 10 बजे आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही किशोरी को भी खोज लिया।
पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। टीम में दोराहा चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र राजपूत, सिपाही मनोज बिष्ट, सुनील कुमार, महिला सिपाही विमला शामिल थीं।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News : दिव्यांगों को मिलेगी कृत्रिम अंग निर्माण और मरम्मत की सुविधा, डीएम ने किया डीडीआरसी का उद्घाटन
