नये संसद भवन के लोकार्पण में विपक्ष न करे राजनीति : प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह

लोकतंत्र में संसद भवन मंदिर का रूप, लोकार्पण में शामिल होना सभी का अधिकार और कर्तव्य

 नये संसद भवन के लोकार्पण में विपक्ष न करे राजनीति : प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह

अनौपचारिक बातचीत करते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह

मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नये संसद भवन के लोकार्पण में विपक्षी दल राजनीति न करें। लोकतांत्रित व्यवस्था में संसद भवन को मंदिर के रूप में स्थापित किया गया है। इसके लोकार्पण में शामिल होने का अधिकार और कर्तव्य सभी का है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने अभियान और कार्यक्रम के माध्यम से जनता के बीच लगातार रहती है। हमें विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जनता भारी बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर सरकार बनाने का आशीर्वाद देगी। प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटें पार्टी जीतेगी। 

उन्होंने कहा कि सभी नगर निगमों में भाजपा की जीत का संदेश स्पष्ट है कि भाजपा जनता का भरोसा है। हां, यह सही है कि मुरादाबाद में उम्मीद के मुताबिक लीड नहीं मिली। इसकी समीक्षा की जा रही है। कहा कि सभी निगमों में भाजपा के बहुमत की बोर्ड बनेगी। आधे से अधिक पार्षद भाजपा के ही जीते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सपा सांसद डॉ. एसटी हसन बोले- नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नहीं, राष्ट्रपति करें उद्घाटन