Dehradun News : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- यात्रा में अव्यवस्थाओं से खराब हो रही राज्य की छवि
देहरादून, अमृत विचार। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार के प्रयोगों, अनिर्णय के कारण इस साल चारधाम यात्रा में अफरा-तफरी का माहौल है। यात्रा की अव्यवस्थाओं के कारण उत्तराखंड की छवि दुनिया भर में खराब हो रही है।
गुरुवार को उत्तरकाशी में संवाददाताओं से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि, राज्य में नौकरशाही बेलगाम और अकर्मण्य हो गयी है इसीलिए विभागों को आवंटित बजट का 40 प्रतिशत से अधिक धन खर्च नहीं हो पा रहा है। सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रदेश के हर भाग से वर्षों से बसे हुए लोगों को उजाड़ रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, जिन लोगों ने इन्हें सिर, आंखों पर चढ़ा कर सरकार में बैठाया वही सरकार इनको बेघर करने पर तुली है। तीन-तीन पीढ़ी से बसे हुए लोगों को उजाड़ कर सरकार किस उद्देश्य को पूरा करेगी, यह किसी को पता नहीं है। कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय भी आम आदमी को रोजगार देने वाली योजना मनरेगा के बजट को लगभग 30 प्रतिशत कम कर दिया गया है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तरकाशी में स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ समारोह में मुख्य अथिति के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, ईमानदारी, लक्ष्य के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत ही सफलता का मूल मंत्र है।
यह भी पढ़ें- Nainital News : रामनगर में स्टोन क्रशर के निर्माण पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
