अल्मोड़ा: शशिखाल में ब्रेक फेल होने से कार खाई में गिरी, चार लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सल्ट विकासखंड के शशिखाल में ब्रेक फेल होने से कार खाई में गिर गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। सभी लोग ऊधम सिंह नगर के काशीपुर के हैं जिनका सीएचसी देवायल में प्रथमिक उचपार के बाद घर भेज दिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी पृथ्वी पाल सिंह, मंजू देवी, तारा रावत और कौस्तुबानंद रावत बृहस्पतिवार को वापस काशीपुर लौट रहे थे। शशिखाल में मानिला मंदिर के पास अचानक ब्रेक फेल होने से उनकी कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर में गिर गई। हादसे में चारों लोगघायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी देवायल पहुंचाया। चिकित्सकों के मुताबिक सभी को हल्की चोट आईं हैं। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है।