अमेरिका और चीन के व्यापार मंत्रियों ने एक-दूसरे के प्रतिबंधों पर जताई चिंता

अमेरिका और चीन के व्यापार मंत्रियों ने एक-दूसरे के प्रतिबंधों पर जताई चिंता

वाशिंगटन। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो रायमोंडो और उनके चीनी समकक्ष वांग वेंटाओ ने बृहस्पतिवार को एक-दूसरे की सरकारी नीतियों को लेकर चिंता जताई। उल्लेखनीय है कि चीन ने अमेरिकी सलाहकार फर्मों छापे मारे थे और दूसरी ओर अमेरिका ने सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के निर्यात पर रोक लगाई है।

 दोनों पक्षों ने कहा कि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा पर विवादों को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है। हालांकि, रायमोंडो और वांग ने व्यापार के मुद्दों पर बातचीत को आगे बढ़ाने का वादा किया है।

रायमोंडो ने चीन में अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ हुई कार्रवाइयों के बारे में चिंता जताई। उनके कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। दूसरी ओर वांग के कार्यालय ने बयान जारी कर सेमीकंडक्टर, निर्यात और व्यापार पर अमेरिकी नीति के बारे में चिंता व्यक्त की।

ये भी पढ़ें:- Imran Khan ने की पार्टी के सभी दलबदलु नेताओं की सदस्यता रद्द, जानिए कौन हुआ PTI से अलग