Bajpur News : युवक पर किया जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। जिसमें देखते ही देखते मारपीट होने लगी। आरोप है कि एक पक्ष के हमलावरों ने मारपीट कर भाई-बहन को घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

शुक्रवार की सुबह ग्राम विजय रम्पुरा निवासी अमित कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद घर से बाइक पर बाजपुर काम करने जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच घर से कुछ दूरी पर रास्ते में पहले से मौजूद गांव के चार-पांच लोगों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज की विरोध करने पर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। 

जानकारी मिलने के बाद भाई को बचाने पहुंची अमित की बहन जानकी शुक्ला के साथ भी मारपीट की गई है। शोर-शराबा होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। जिसके चलते आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, घायलों को पुलिस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार