संसद का नया भवन हर भारतीय को करेगा गौरवान्वित : प्रधानमंत्री 

संसद का नया भवन हर भारतीय को करेगा गौरवान्वित : प्रधानमंत्री 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो भी साझा किया। मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा।

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश: वन विभाग की टीम को डकैत समझ ग्रामीणों ने किया हमला, तीन घायल

यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक प्रदान करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है। इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें।’’ नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार को होगा।

इस समारोह की शुरुआत सुबह-सुबह हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ शुरू होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में 25 दलों के शामिल होने की उम्मीद है, जबकि 20 विपक्षी दलों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: प्रवीण सूद ने संभाला सीबीआई निदेशक का पदभार