हिमाचल प्रदेश: प्रवीण सूद ने संभाला सीबीआई निदेशक का पदभार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला/नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में कर्नाटक काडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी प्रवीण सूद ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक का कार्यभार संभाल लिया। प्रवीण सूद मूल रूप से कांगड़ा के परागपुर के मूल निवासी हैं। सीबीआई से जुड़ने से पूर्व वह कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के तौर पर कार्यरत थे।

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश: वन विभाग की टीम को डकैत समझ ग्रामीणों ने किया हमला, तीन घायल

प्रवीण सूद ने भारतीय पुलिस सेवा में अपने लगभग 37 वर्षों के लंबे कार्यकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। इनमें बेल्लारी व रायचूर के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात बंगलूरू शहर, पुलिस आयुक्त मैसूर, डीजीपी (आंतरिक सुरक्षा) तथा डीजीपी (सीआईडी) शामिल हैं।

उन्होंने मॉरीशस सरकार के सलाहकार के रूप में भी काम किया। सूद आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक), आईआईएम बंगलूरू, मैक्सवेल स्कूल ऑफ गवर्नेंस और सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर हैं। सूद को वर्ष 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक एवं वर्ष 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

उन्हें सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री के स्वर्ण पदक से वर्ष 1996 में सम्मानित किया गया। वर्ष 2011 में यातायात प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी के सबसे नवीन उपयोग के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस गोल्ड पुरस्कार एवं सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन में योगदान को वर्ष 2006 में प्रिंस माइकल इंटरनेशनल रोड सेफ्टी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - शिरोमणी अकाली दल ने की डॉ हमदर्द को उत्पीड़ित करने के लिए आप की निंदा 

संबंधित समाचार