ममता बनर्जी ने एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के लिए लोगों से माफी मांगी 

ममता बनर्जी ने एगरा में अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के लिए लोगों से माफी मांगी 

एगरा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके के लोगों से शनिवार को माफी मांगी, जहां अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।

विस्फोट के 11 दिन बाद खड़ीकुल गांव पहुंची तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने कहा कि अगर खुफिया तंत्र ने ठीक से काम किया होता तो हादसे को रोका जा सकता था। बनर्जी ने विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजे के चेक बांटने के बाद कहा, मैं आपके सामने सिर झुकाकर इस घटना (16 मई को अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट) के लिए माफी मांगती हूं।

उन्होंने 16 मई को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के एक-एक सदस्य को 'होमगार्ड' के पद का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। बनर्जी ने कहा कि अवैध कारखाने के मालिक एवं मुख्य आरोपी के परिवार के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

ये भी पढ़ें : तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक ई-गेट प्रणाली लगाई गई