Haldwani News : मकान बंटवारा बना विवाद, परिवार में खूनी जंग, एक-दूसरे पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मकान बंटवारे को लेकर परिवार में चल रहे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। भाइयों और उनकी पत्नियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोपी लगाते हुए कोतवाली में केस दर्ज कराया है। 

रामपुर रोड गली नंबर 3 निवासी खुशबू पत्नी नरेंद्र गुप्पा का आरोप है कि घरेलू काम में व्यस्त थीं। तभी कमरे से तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी, जो 2 साल पहले यहीं रहने वाला ललित गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता कर रहा था। आरोप है कि विरोध पर ललित उसे गाली दी, धक्का देकर गिरा दिया और लोहे की कुर्सी मारकर सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर जेठ नीरज गुप्ता पहुंचे तो उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। हमले में नीरज का सिर फट गया और दो दांत टूट गए। 

वहीं, दूसरे पक्ष के ललित कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह रामपुर रोड गली नंबर 3 के निवासी हैं और मकान बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि घटना के दिन ललित अपने घर से सामान बाहर निकाल रहा था, तभी विजय कुमार गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, नरेन्द्र कुमार गुप्ता व इन तीनों की पत्नियों ने सामान निकालने से मना कर दिया और कहा मकान हमारा है। 

तीनों भाई व उनकी पत्नियों ने मेरे भाई व उसकी पत्नी को पीटा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों तहरीरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Haldwani News : दो महीने से पानी ना आने पर महिलाओं ने किया अधिशासी अभियंता का घेराव, लापरवाही का लगाया आरोप