Haldwani News : स्मैक तस्करी करते धरे गये दो सगे भाई, पुलिस ने मुख्य सप्लायर नन्हा पर कसा शिकंजा
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल पुलिस की ओर से चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान जारी है। जिसके तहत पुलिस की ओर से लगातार नशे की तस्करी करने वालों व अवैध बिक्री करने वालों की धरपकड़ जारी है। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने टीपीनगर हल्द्वानी के पास स्कूटी सवार दो युवकों को 139 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि ये दोनों आरोपी यूपी के बरेली के रहने वाले हैं। जो सगे भाई हैं। दोनों आरोपी एफजी में ड्राइविंग का काम करते हैं। जो नियमित नहीं मिलता है। जिसके बाद आरोपी अवैध स्मैक का काम करके ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इस काम को अपनाते हैं, फिलहाल पुलिस को रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के रहने वाले नन्हा नाम की तलाश है। वहीं एसएसपी की ओर से गिरफ्तार करने वाली टीम पांच हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें- Nainital News : एरीज कर्मचारी संघ ने जताया विरोध, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
