Haldwani News : STH में हुए नर्सिंग स्टाफ व डॉक्टर के बीच विवाद ने पकड़ा तूल, चिकित्सा शिक्षा निदेशक व स्वास्थ्य महानिदेशक तक पहुंचा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसटीएच में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। नर्सिंग स्टाफ के एफआईआर दर्ज कराने के बाद डॉक्टर ने भी नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने सीएमओ नैनीताल को जांच के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने इस पर आपत्ति जताते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र लिखा है।

बीती 18 अप्रैल को एसटीएच के ट्रामा सेंटर में नर्सिंग स्टाफ गौरव और डॉ. जगवीर के बीच विवाद हो गया था। गौरव ने डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व पुलिस से इस मामले में शिकायत की थी। जांच के बाद कॉलेज प्रबंधन ने डॉ. जगवीर को 15 दिन के लिए कक्षाओं से निष्कासित कर दिया था। 

यह भी पढ़ें- Kashipur News : पुलिस ने घुमंतू प्रजाति के दो सौ लोगों को शहर से किया बाहर, वजह जानकर कहेंगे...ओह

 

पुलिस ने भी डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी। गौरव की तहरीर पर पुलिस ने बीती 24 मई को डॉ. जगवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, अब डॉक्टर ने भी नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करा दी है।

चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने नैनीताल सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी को पत्र लिख इस प्रकरण में जांच के निर्देश दिए थे। उन्होंने जांच में मेडिकल कॉलेज के किसी भी डॉक्टर को शामिल नहीं करने को लिखा था। इस पर सीएमओ ने आपत्ति जताई है। 

सीएमओ डॉ. जोशी ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा निदेशक का पत्र मिला है। यह मामला चिकित्सा शिक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए वह सीधे जांच नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले में स्वास्थ्य महानिदेशक पत्र लिखा है  ताकि स्थिति साफ हो सके।

यह भी पढ़ें- Ramnagar News : UKSSSC परीक्षा में घोटाले का मुख्य आरोपी चंदन मनराल पर एक्शन, प्रशासन ने कुर्क की संपत्ति