Rudrapur News : 24 घंटे से बिजली नहीं आने पर भगवानपुर के ग्रामीणों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। ग्राम कोलड़िया भगवानपुर के लोगों में बार-बार बिजली की सप्लाई बंद होने से आक्रोश है। विरोध में ग्रामीणों ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में सुचारु बिजली की व्यवस्था को फीडर को दूसरे फीडर से जोड़ने की मांग की।

शनिवार को विद्युत वितरण खंड द्वितीय कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान ग्राम कोलड़िया भगवानपुर के ग्रामीणों ने कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली की सप्लाई 24 घंटे नहीं की जाती है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों से इस संबंध में मौखिक शिकायत की गई। 

लेकिन, उनकी समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश दुबे, कनैय्या प्रसाद, राकेश जोशी, दिनेश गुप्ता, शेख अनवर हुसैन, शिव शंकर वर्मा, नवीन चंद्र, शशांक पांडे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Haldwani News : कूड़ा निस्तारण अब भी सपना, चुनाव में सिर्फ वादों का झुनझुना

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'